Fatehabad News : श्री रघुनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट पर्व

0
39
Annakoot festival was celebrated with great pomp in Shri Raghunath temple
Fatehabad news in hindi, news in hindi, Fatehabad news, latest Fatehabad news, breaking Fatehabad news, Fatehabad headlines, Fatehabad headlines in hindi, online hindi news, hindi newspaper, live hindi news, hindi news, haryana news in hindi, haryana hindi news, haryana news,

(Fatehabad News) फतेहाबाद। श्री रघुनाथ मंदिर में अन्नकूट पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सैंकड़ों साधक शामिल हुए। इस मौके पर प्रधान टेकचन्द मिढ्ढा, उपप्रधान कैलाश बत्रा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सरदाना ने मुख्य यजमान के तौर पर पूजा करवाई। इस दौरान पुजारी राकेश शर्मा ने गिरिराज गोवर्धन महाराज की विधिवजा-अर्चना करवाई तथा भजन कीर्तन के माध्यम से गिरिराज जी महाराज का गुणगान किया।

पुजारी जी ने गोवर्धन जी का माहात्म्य तथा कथा सुनाई, जिसका श्रद्धालुओं ने बड़े ही भाव से श्रवण किया। उन्होंने कहा कि जो लोग गिरिराज जी की सात कोस की परिक्रमा पर नहीं जा पाते, वे इस पर्व में कथा के दौरान मंत्रों से आह्वाहन करके स्थापित किए गिरिराज जी के श्रीविग्रह की चार परिक्रमा करके भी उसी पुण्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने श्रीकृष्ण भगवान द्वारा गोवर्धन महाराज को उंगली पर उठाए जाने की कथा को विस्तार से बताया।

इस दौरान उमंग सरदाना ने सुंदर सुंदर भजनों से श्रद्धालुओं को सराबोर कर दिया। अंत में आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर हंसराज ग्रोवर, भीमसेन नारंग, मोहन नारंग, चंद्रभान नागपाल, सुनील एडवोकेट, नरेश सरदाना, हंसराज रेल्हन, रमेश कुमार, वेदप्रकाश नारंग, दिवान चंद नागपाल, किट्टू बजाज, विनोद सहित सैंकड़ो भक्तगण मौजूद थे।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को लगने वाले राष्ट्रीय मेले को लेकर 700 से ज्यादा सेवादारों की लगाई गई ड्यूटियां