(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिलेभर के आंगनबाड़ी वर्करों एवं हैल्परों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन के आह्वान पर वर्कर्स डीसी कार्यालय के बाहर पार्क में एकत्रित हुई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनकी मांगों का जल्द समाधान की मांग की। इसके बाद आंगनबाड़ी वर्करों ने परियोजना अधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला सचिव माया पूनियां पीलीमंदौरी ने की वहीं ंचालन पम्मी लालवास ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर सीटू जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा ने भाग लिया।

वर्कर्स को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश अनेजा व माया पूनियां ने कहा कि नए पोषण ट्रेकर में काम करने में वर्कर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन परेशानियों को देखते हुए ट्रेकर पोषण एप को तुरंत बंद किया जाए। हड़ताल के दौरान बर्खास्त वर्करों और हैल्परों का मानदेय तुरंत प्रभाव से भुगतान किया जाए। आंदोलन के दौरान वर्करों व हैल्परों पर बने मुकदमें रद्द हो। आंगनबाड़ी केन्द्रों में राशन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली गैस का पूरा पैसा उन्हें नहीं दिया जाता। उनकी मांग है कि गैस सिलैण्डर भी विभाग द्वारा भरवा कर आंगनबाड़ी केन्द्रों में भिजवाया जाए। वर्करों से सुपरवाइजरों की पदोन्नति बारे पत्र तुरंत जारी हो और हैल्पर व वर्कर्स के खाली पड़े पदों को भरा जाए।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र को यदि क्रेच में तबदील किया जाता है तो केवल क्रेच का ही काम रहे। आंगनबाड़ी वर्कर्स को तीसरे व हैल्पर को चौथे दर्जे का कर्मचारी घोषित किया जाए तथा तब तक उन्हें 26 हजार रुपये न्यूनतम वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी इन मांगों पर तुरंत कार्यवाही नहीं की तो आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन आंदोलन शुरू करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर गीता लालवास, पिंकी महमड़ा, सावित्री लाल, प्रियंका, चरणजीत रतिया, सुदेश मेहूवाला, माया खाबड़ा, सावित्री पीलीमंदौरी ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स