Fatehabad News : सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय पटवार भवन में लगाया गया मूल्यांकन शिविर

0
57
Fatehabad News : सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय पटवार भवन में लगाया गया मूल्यांकन शिविर
स्थानीय पटवार भवन में आयोजित मूल्यांकन शिविर में जरूरतमंदों को प्रमाण पत्र वितरित करते सचिव रामजी लाल व उपस्थित लाभार्थीण।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला के दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ प्रथम चरण में सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने को लेकर स्थानीय पटवार भवन में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जरूरतमंद दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायक उपकरण जैस तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, कानों की सुनने वाली मशीन, बैशाखी, व्हील चेयर, फोल्डिंग वाकर, कमोड वाली कुर्सी तथा अन्य सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग हेतू निशुल्क वितरण करने से पूर्व जांच की गई।

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध निशुल्क प्रदान किए जाएंगे

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष मनदीप कौर ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दूसरे चरण में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोहाली के सहयोग से निकट भविष्य में जल्द ही चिन्हित किए गए दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को सुबह 9 बजे कम्यूनिटी सेंटर नगरपालिका रतिया तथा 5 मार्च को किसान रेस्ट हाउस टोहाना में मूल्याकंन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जरूरतमंदों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए

इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया गया कि दिव्यांग होना अभिशाप नहीं है। दिव्यांग व्यक्ति सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग प्राप्त करके चलने-फिरने योग्य सक्षम हो सकता है तथा अपना रोजगार आरंभ कर सकता है। इस दौरान उन्होंने सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चिन्ह्ति किए गए जरूरतमंदों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

उन्होंने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र से आज जो भी दिव्यांगजन वंचित रह गए हैं वे 4 मार्च को कम्यूनिटी सेंटर रतिया व 5 मार्च को किसान रेस्ट हाउस टोहाना में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड मोहाली (पंजाब) की टीम व रेडक्रॉस सोसायटी से उपाधीक्षक सुरेन्द्र चुघ, लेखाकार राकेश कुमार, सुनील भाटिया, दलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नकल एक सामाजिक बुराई, इससे बच्चों का भविष्य होता है अंधकारमय: एसडीएम