(Fatehabad News) रतिया। आज क्रेसेंट स्कूल रतिया के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। सांस्कृतिक गतिविधियां तथा भाषण प्रतियोगिता महोत्सव को साक्षात रूप देती नजर आई। विद्यालय के प्रांगण में प्रातः काल से ही सभी बच्चे अनेक गतिविधियों के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगे हुए नजर आए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति तिवारी के द्वारा की गई। इस अवसर पर 100 फुट ऊंचा झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दी गयी।विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया की यह स्वतंत्रता हमें महान क्रांतिकारियों के बलिदान के बाद प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाना सरकार के राष्ट्र और राष्ट्रीयता के सम्मान का परिचायक है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या शिक्षक,शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे। स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी अभिभावकों और क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।