- अमृत डैंटल केयर एंड एस्थेटिक्स से डा. साहिल धवन, डा. नेहा धवन व डा. शीनम नारंग ने दी अपनी सेवाएं
(Fatehabad News) फतेहाबाद। एसबीपी डीएवी स्कूल में शहर के प्रसिद्ध अमृत डैंटल केयर एंड एस्थेटिक्स द्वारा डैंटल कैंप और स्वास्थ्य परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के दौरान प्राथमिक कक्षा के बच्चों के दांतों की व उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध डैंटिस्ट डा. साहिल धवन और डा. नेहा धवन ने बच्चों के दांतों की जांच की और उन्हें मौखिक स्वच्छता की देखभाल के बारे में उचित मार्गदर्शन दिया। आहार परामर्श का कार्य डाइटिशियन शीनम नरंग ने किया, जिसमें बच्चों को उनके स्वास्थ्य और आहार के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान बच्चों व अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए डा. साहिल धवन ने कहा कि आज के समय में बच्चे बाहर का खाना अधिक खाते हैं और घर का बना हुआ खाना कम खाते हैं, जिस कारण उनके दांत खराब होने का डर अधिक बना रहता है।
रोजाना दो बार ब्रश करें, एक सुबह के समय तो एक रात को सोते समय
वहीं बच्चे रात के समय भी चाकलेट खाकर सो जाते हैं जो कि बच्चों के दांतों के लिए काफी हानिकारक हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि वे रोजाना दो बार ब्रश करें, एक सुबह के समय तो एक रात को सोते समय, जिससे उनके दांत खराब नहीं होंगे। डैंटिस्ट डा. नेहा धवन ने कहा कि कुछ बच्चे खाना खाते समय काफी समय लगाते हैं और रोटी को दांतों के बीच लेकर बैठे रहते हैं जो कि दांतों को खराब करने का मुख्य कारण है। बच्चों को खाना चबाकर तो खाना चाहिए, लेकिन दांतों के बीच रखकर नहीं बैठे रहना चाहिए। इस चीज का अभिभावकों को ध्यान देना होगा। वहीं अभिभावकों को भी चाहिए कि रात्रि को सोते समय बच्चों को खाने की कोई चीज न दें और रोजाना रात को बच्चों को ब्रश करवाकर ही सुलाएं। वहीं बच्चों के दांतों में कोई खराबी दिखाई देती है तो घरेलू नुस्खे अपनाने की बजाय अच्छे डाक्टर से सलाह मशविरा लें। वहीं डाइटिशियन डा. शीनम नारंग ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजकल के बच्चे दूध दही की तरफ ध्यान न देकर बाजार के फास्टफूट की तरफ आकर्षित होते हैं, जिससे उन्हें सम्पूर्ण आहार नहीं मिल पाता। उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया वे रोजाना दूध दही का इस्तेमाल करें और चाकलेट से दूर रहे, क्योंकि चेहरे की सुंदरता में दांतों का मुख्य योगदान होता है। कैम्प के दौरान बच्चों को गिफ्ट भी वितरित किए गए। इस मौके पर पूरा स्कूल स्टाफ उपस्थित था।