Fatehabad News : गांव के विकास के साथ- सामाजिक उत्थान में भी योगदान दें पंचायतें : सुमन खीचड़

0
127
गांव के विकास के साथ- सामाजिक उत्थान में भी योगदान दें पंचायतें : सुमन
गांव के विकास के साथ- सामाजिक उत्थान में भी योगदान दें पंचायतें : सुमन

(Fatehabad News) फतेहाबाद। गांवों के विकास के साथ-साथ आज हमें सामाजिक उत्थान के लिए भी प्रयास करने की जरूरत है। सामाजिक उत्थान के कार्य में पंचायतों का योगदान काफी अहम होता है इसलिए गांव के सरपंच अपनी इस अहम जिम्मेवारी को निभाने में भी योगदान दें। यह बात जिला परिषद चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खीचड़ ने जाखल ब्लॉक के सरपंचों के साथ बैठक करते हुए कही। जिप चेयरपर्सन ने कहा कि हम गांव का संपूर्ण विकास तभी कर सकते हैं जब हम प्रत्येक ग्रामवासी को आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बना सकें। गांव में सरकार द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों पर सरपंच नजर रखें और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

जिप चेयरपर्सन ने जाखल ब्लॉक के सरपंचों के साथ बैठक कर की विकास कार्यों पर चर्चा

किसी विकास कार्य के संचालन में यदि कोई समस्या आती है तो उसका अधिकारियों के माध्यम से समाधान करवाएं। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के सहयोग की कमी सरपंचों को महसूस हो तो उसके बारे में हमें अवगत करवाएं ताकि गांव के विकास में किसी तरह की रुकावट ना हो। जिप चेयरपर्सन ने कहा कि सामाजिक तौर पर भी आज लोगों में चेतना लाने की आवश्यकता है क्योंकि आधुनिकता के युग में आज हमें सामाजिक जुड़ाव की कमी महसूस हो रही है।

इसलिए ऐसे प्रयास शुरू किया जाएं कि गांव इलाके में सामाजिक ताना-बाना मजबूत हो और लोगों के बीच सामाजिक जागरूकता बढ़े। बैठक में सरपंचों ने गांवों में विकास कार्यों के संबन्ध में अपनी समस्याएं भी रखीं जिनका जिप चेयरपर्सन ने जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला परिषद की वाईस चेयरपर्सन कैलाशो देवी ने भी सरपंचों से आग्रह किया कि महिला सरपंचों को इस तरह की बैठकों में शामिल करना सरपंच प्रतिनिधि सुनिश्चित करें ताकि महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिले। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुभाष खीचड़, जाखल ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन प्रधान सरपंच कमलदीप सिंह, सरपंच तरसेम सिंह, अमरीक सिंह, संदीप कुमार, अर्जुन सिंह, जसकीरत सिंह सहित ब्लॉक के लगभग सभी सरपंच उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित