Fatehabad News : लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करें सभी मतदाता : उपायुक्त मनदीप कौर

0
142
All voters should ensure participation in the festival of democracy: Deputy Commissioner Mandeep Kaur
स्वीप के तहत पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी में आदर्श युवा विधानसभा में उपस्थित छात्राएं।
  • मतदाता जागरूकता के लिए पीएम श्री स्कूल जाखल मंडी में आदर्श युवा विधानसभा आयोजित

(Fatehabad News ) फतेहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों का संचालन करके ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बुधवार को भी अनेक गतिविधि आयोजित की गई। इसी कड़ी में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी में आदर्श युवा विधानसभा का आयोजन करके 5 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित किया गया। वहीं भूना के राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में भागीदारी जरूर सुनिश्चित करनी चाहिए

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने आम मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वोपरि होती है और एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में भागीदारी जरूर सुनिश्चित करनी चाहिए और मतदान करके देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। चुनाव में मतदान करने का मौका 5 साल के बाद एक बार मिलता है। यह अवसर हमें गंवाना नहीं चाहिए बल्कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें।

युवाओं को समझना होगा कि लोकतंत्र में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बनता है

उपायुक्त ने जिला के मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि मतदान करना उनका अधिकार है। हमारे देश में युवाओं की संख्या अधिक है, इसलिए भारत को युवा देश कहते हैं। इस बात को युवाओं को समझना होगा कि लोकतंत्र में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बनता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व में वोट डालकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। वे खुद मतदान करने के साथ साथ अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना चाहिए। इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थाओं को भी स्वीप अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करें और आमजन को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करें।

ये भी पढ़ें : Fahtehabad News : दिल्ली, पंजाब के बाद अब हरियाणा में केजरीवाल मॉडल लाना चाहती है जनता : लाभ सिंह उगोके