- एक राष्ट्र-एक पॉलिसी के तहत फूडग्रेन के प्रति भी एक ही पॉलिसी होनी चाहिए : मक्खन सिंगला
(Fatehabad News) जाखल। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आल इंडिया राइस मिल एसोसिएशन की एक राष्ट्रीय मीटिंग बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष तरसेम सैनी ने की, वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शिरकत की। इस बैठक में सभी राज्यों से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस मौके पर आल इण्डिया राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जाखल निवासी मक्खन सिंगला ने बताया कि बैठक में तरसेम सैनी को आगामी 5 वर्ष के लिए ऑल इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस पर मक्खन सिंगला ने कहा कि देश में राइस उद्योग बहुत विसंगतियों से गुजर रहा है, अब समय आ गया है कि पूरी पॉलिसी पर केंद्र को विचार कर सुधार करना चाहिए, अन्यथा पूरे देश का राइस उद्योग संकट में पड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी राइस मिलर्स ने सरकार से मांग की है कि एक राष्ट्र-एक पॉलिसी के तहत फूडग्रेन के प्रति भी एक ही पॉलिसी होनी चाहिए।
बैठक में ये मांग भी रखी गई कि जो हाईब्रिड धान है, उसमें से चावल का निकाल कम होता है। इसलिए पूरे भारतवर्ष में इसके प्रति भी एक ही पॉलिसी लागू होनी चाहिए। दूसरी ओर पूरे भारतवर्ष में पिछले 30 वर्षों से मिलिंग चार्जिज का एक ही रेट चल रहा है, जिसे तुरंत बढ़ाया जाए। उन्होंने बैठक में बताया कि मिल मालिकों को एफ. आर. के. चावल की मिक्सिंग के लिए 4 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाता है। जिसे मिल मालिक कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे। बैठक में हाईब्रिड धान से निकलने वाले ब्रोकन पर भी काफी बारीकी से विचार किया गया। आल इण्डिया राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मक्खन सिंगला ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि चावल पॉलिसी को लेकर मिल मालिकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ न कुछ राहत देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मिल मालिक पहले ही पिछड़ चुका है और हर वर्ष पूरे भारतवर्ष में 20 से 30 राइस मिल मालिक चावल के इस व्यापार को छोड़कर दूसरे व्यापारों में जा रहे हैं, क्योंकि चावल के भावों में उतार- चढ़ाव को लेकर सैंकड़ों मिल मालिक ठप्प होकर रह गए हैं। राइस मिलर्स की उक्त समस्याओं पर वेंकैया नायडू ने कहा कि देश के राइस मिलर की समस्या के लिए वो केंद्रीय खाद्य मंत्री व केंद्र सरकार से बात करेंगे और मिलर्स की समस्याओं का निराकरण कराने का हर संभव प्रयत्न करेंगे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : एमएम कॉलेज में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ