Fathabad News : 4 अक्टूबर के बाद प्रदेश में भाजपा का कोई नामलेवा तक नहीं बचेगा : अनिल ज्याणी

0
111
After October 4, there will not be a single BJP leader left in the state
डोर टू डोर अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल ज्याणी।
(Fathabad News) फतेहाबाद। हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। सैनी सरकार अब चंद दिनों की मेहमान रह गई है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं फतेहाबाद विधानसभा से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे अनिल ज्याणी ने शहर में चलाए गए डोर टू डोर अभियान के दौरान कही। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने शहर के जीटी रोड व अनाज मण्डी में डोर टू डोर जाकर दुकानदारों से बातचीत की और उन्हें भाजपा सरकार द्वारा 10 सालों में लिए गए जनविरोधी और व्यापार विरोधी फैसलों से अवगत करवाया और चुनावों में कांग्रेस का साथ देने की अपील की। डोर टू डोर अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया और हजारों की संख्या में जनसम्पर्क अभियान में उमड़े कार्यकर्ताओं ने अनिल ज्याणी के हाथ मजबूत किए वहीं दुकानदारों के मिले खुले जनसमर्थन ने विरोधियों के भी पसीने छुड़वाने का काम किया। डोर टू डोर अभियान में महिला कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं फतेहाबाद टिकट के प्रबल दावेदार अनिल ज्याणी की न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी पकड़ नजर आ रही है और दिन-प्रतिदिन उनका कारवां बढ़ता जा रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के डोर टू डोर अभियान को मिले अपार जनसमर्थन ने विरोधियों के पसीने छुड़वाए

डोर टू डोर अभियान में लोगों के मिले भारी जनसमर्थन से उत्साहित अनिल ज्याणी ने कहा कि चुनाव आयोग ने एक महीने पहले चुनावों की घोषणा कर भाजपा सरकार के सारे अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है। चुनाव आयोग द्वारा एक माह पहले चुनाव करवाने के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए इस सरकार को ओर सहन करना बर्दाश्त से बाहर हो गया था। चुनाव आयोग ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जल्द चुनाव करवाकर हरियाणा की जनता को राहत देने का काम किया है। अनिल ज्याणी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में प्रदेश में उठी बदलाव की लहर आज एक आंधी बन चुकी है और विधानसभा चुनावों में यह आंधी भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का काम करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज प्रदेश कर हर वर्ग कांग्रेस सरकार को लाना चाहता है। मजदूर, किसान, युवा, व्यापारी, दुकानदार, कर्मचारी, महिलाएं हर वर्ग के लोग आज कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े है। 4 अक्टूबर के बाद प्रदेश में भाजपा का कोई नामलेवा तक नहीं बचेगा और 90 में से भाजपा दो अंकों का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्होंने लोगों से फतेहाबाद क्षेत्र में करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर सुझाव मांगे है वहीं उन्होंने फतेहाबाद के विकास को लेकर एक रोड मैप भी तैयार किया जाएगा। जनता द्वारा किए गए सुझावों और उनके द्वारा तैयार रोड मैप के आधार पर कांग्रेस सरकार बनते ही सभी कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। विकास के मामले में फतेहाबाद प्रदेश में नंबर वन होगा।