- आम आदमी पार्टी के विधायक ने भूना में किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
(Fahtehabad News) फतेहाबाद/भूना। फतेहाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कमल बिसला को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। किसान नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले कमल बिसला के साथ किसान ही नहीं हर वर्ग के लोग खुलकर चल रहे हैं। आप प्रत्याशी के भूना में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अवसर पर उमड़ी भीड़ ने कमल बिसला की जीत पर मोहर लगाने का काम किया।
आप प्रत्याशी ने दुकान-दुकान जाकर वोटों की अपील की।
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को मात देने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक लाभ सिंह उगोके द्वारा किया गया। इसके बाद आप प्रत्याशी ने दुकान-दुकान जाकर वोटों की अपील की।
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विधायक लाभ सिंह ने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी बड़े राजनीतिक बदलाव को तैयार है। प्रदेश की जनता 10 सालों के भाजपा कुशासन से मुक्ति पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया।
आज प्रदेश के लोग हरियाणा के लाल केजरीवाल को हरियाणा की सत्ता में देखना चाहते
किसी ने भी हरियाणा के लिए काम नहीं किया। भाजपा के नेताओं ने 10 सालों में हरियाणा को लूटने की सिवाय कुछ नहीं किया। आज प्रदेश के लोग हरियाणा के लाल केजरीवाल को हरियाणा की सत्ता में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल बनाए हैं। 24 घंटे बिजली मिलती है, अस्पतालों में बड़े से बड़ा ओपरेशन भी मुफ्त होता है, महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त और बुजुर्गों को लिए तीर्थ यात्रा मुफ्त और इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी सभी सेवाएं मुफ्त की हैं।
इसके बाद पंजाब में भी भगवंत मान की अगुवाई में केजरीवाल मॉडल को लागू किया गया। अब हरियाणा के लोग महंगी बिजली, खराब स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था से निजात पाने के लिए केजरीवाल मॉडल को लागू करने की तैयारी में है। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता लक्ष्य गर्ग, साधुराम बिश्नोई, जयविन्द्र मेचु, मिट्ठू झाझड़ा, अजय झाझड़ा, कुलदीप कुलडिय़ा, जय सिंह नहला, देवेन्द्र नहला, बिमला भूना सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Fatehabad News : भाजपा प्रत्याशी चौधरी दुड़ाराम ने भाजपा को वोट देकर हलके में दूसरी बार कमल खिलाने की अपील की