(Fatehabad News) फतेहाबाद। जन जन को योग से जोड़ने के लिए लायंस क्लब जाखल रॉयल की तरफ से “फिट हैं तो हिट हैं” दूसरे सेवा सप्ताह के अंतर्गत हर्षित खनेजा और भुवन जुनेजा के सहयोग से मंगलवार को पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षिका किरण लता ने उपस्थित जनों को योग एवं आयुर्वेद आधारित जीवन पद्धति अपनाने के लिए प्रेरितकिया। इस मौके उन्होंने कहा कि करोगे योग तो रहोगे निरोग। योग करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं।

योग शिविर में किरण लता ने कहा कि योग विधि को अपनी दैनिक चर्या में अपनाएं, क्योंकि योग करने से मानव शरीर स्वस्थ रहता है। योग शिविर के शुभारंभ पर सर्वप्रथम परियोजना अधिकारी लायन पूनम खनेजा ने योग प्रशिक्षिका को माला पहनाकर स्वागत किया। प्रथम दिवस के योग शिविर में योग प्रशिक्षिका ने करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं को योग की विधि सिखाई।

लायन योगेश खनेजा के निवास पर आयोजित इस शिविर में करीब दो दर्जन महिलाओं ने योग शिक्षा ग्रहण करते हुए क्लब का आभार जताया। प्रथम दिवस योग शिविर के समापन पर उपस्थित सभी महिलाओं को फलाहार भी वितरित किया गया। इस अवसर पर क्लब प्रधान लायन योगेश खनेजा, सचिव संजय गर्ग, कैशियर नरेश सिंगला, रमेश सिंगला सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : अमृत 2.0 के तहत जल संरक्षण विषय पर करवाई गई पेंटिंग प्रतियोगिता