Fatehabad News : नशा आपके साथ आपके परिवार का जीवन भी नर्क बना देता हैः सुंदर लाल

0
62
नशा आपके साथ आपके परिवार का जीवन भी नर्क बना देता हैः सुंदर लाल
नशा आपके साथ आपके परिवार का जीवन भी नर्क बना देता हैः सुंदर लाल
(Fatehabad News) टोहाना। एसपी फतेहाबाद आस्था मोदी द्वारा 3 वर्ष पहले नशा जागरूकता अभियान के लिए गठित की गई टीम ने आज भूना रोड़ स्थित हेरिटेज स्कूल आॅफ नर्सिंग का दौरा किया। यह जानकारी देते हुए प्राचार्या परमजीत कौर ने बताया कि नशा जागरूकता अभियान टीम ने नशे के बारे में विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए सब इंस्टपेक्टर सुदंर लाल ने कहा कि नशा नर्क का द्वार है यह कहावत तो हम बचपन से सुनते ही आ रहे हैं पर सुनना ही काफी नहीं होता है हमें इसे अपने जीवन में अमल में भी लाना चाहिए।

नशा करने वाला व्यक्ति अपना जीवन और शरीर तो खराब करता ही है साथ ही अपने से जुड़े हर व्यक्ति का जीवन नर्क बना देता है : इंस्पेक्टर सुंदर लाल

नशा नर्क का द्वार कैसे है यह समझाते हुए सब इंस्पेक्टर सुंदर लाल ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति अपना जीवन और शरीर तो खराब करता ही है साथ ही अपने से जुड़े हर व्यक्ति का जीवन नर्क बना देता है। इसलिए नशा कभी नहीं करना चाहिए तथा दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। सेमिनार में हीमनदीप, राजविन्द्र, रोहित, रजनी सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।