(Fatehabad News) फतेहाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एडीसी ने संबंधित विभाग की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
निर्माणाधीन 200 बैड के अस्पताल की समीक्षा करते हुए इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए : एडीसी
बैठक में एडीसी ने फतेहाबाद में निर्माणाधीन 200 बैड के अस्पताल की समीक्षा करते हुए इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने से संबंधित कार्यों को स्वयं के स्तर पर अनुपरीक्षण करें और लंबित कार्यों को शीघ्र शुरू करवाएं। इसके साथ ही प्रगतिशील कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करते हुए इस रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुरूप अपने विभाग के अधीन चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इस बारे में किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही ना की जाए। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा स्वयं मौके पर जाकर करें।
बैठक में एडीसी राहुल मोदी ने सभी लंबित कार्यों की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की रिपोर्ट ली तथा इन लंबित कार्यों को शीघ्र अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री घोषणा से जुड़े प्रोजेक्ट जिलास्तर पर लंबित न हों। इस दौरान एडीसी ने मुख्यमंत्री द्वारा जिला के विकास के लिए की गई घोषणाओं की भी प्रगति रिपोर्ट लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी तालमेल के साथ विकास कार्य पूरा कराने में भागीदार बनें।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत