![SP Aastha Modi and ADC Rahul Modi heard the problems of the citizens in the Samadhan camp ADC Rahul Modi planted trees in Dhangad village under the campaign 'One tree in the name of mother'](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2024/07/ftb-04-1-696x464.jpg)
(Fatehabad News ) फतेहाबाद। वन विभाग की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को गांव धांगड़ में बड़े हर्षोल्लास के साथ वन महोत्सव मनाया गया। एडीसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है और इनका हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। जीवन पर्यन्त एक वृक्ष करोड़ों रुपए की हमें ऑक्सीजन प्रदान करता है। मानव मात्र के द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड रूपी जहर को खुद ग्रहण करके पेड़-पौधे मानव मात्र को जीने के लिए जरूरी प्राण शक्ति ऑक्सीजन छोड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें यह निश्चय करना होगा कि जहां से एक पेड़ कटे, वहां कम से कम दो पेड़ लगाने चाहिए। यदि हम हर पर्व, जन्मदिन अथवा अन्य खुशी के पावन अवसरों पर पौधारोपण करने व पौधे उपहार स्वरूप देने की परंपरा शुरू करने का निश्चय करें तो निसंदेह अल्प समय में ही धरा वृक्षों से हरी-भरी हो जाएगी। वन महोत्सव के मौके पर जकरंदा, चकरेशिया, शहतूत, नीम, जामुन, बोटल ब्रूश, बादामी पापड़ी, पहाड़ी पापड़ी, लेसुआ, बेल पत्थर, बड़ व पीपल के 1500 पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। इस वन महोत्सव के दौरान आज गांव धांगड़ में कुल 5000 पौधे लगाए जाएंगे तथा पूरे जिले में 250000 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान सभी ग्राम वासियों व विद्यार्थियों को पर्यावरण को बढ़ावा देने बारे जागरूक किया गया तथा गणमान्य व्यक्तियों को 1-1 पौधा निशुल्क सप्लाई स्कीम के तहत कुल 1500 पौधे बांटे गये। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी राजेश कुमार लीलड़, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, वन राजिक अधिकारी यशवीर सिंह, कश्मीर सिंह सहित गांव के नागरिक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : आज मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी : पं.सत्यनारायण शांडिल्य
यह भी पढ़ें: Jind News : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी, दो मैरिट लिस्ट लगने के बाद भी 481 सीटें रिक्त
यह भी पढ़ें: Jind News : कांग्रेस सरकार में लैप्स हुई करोड़ों की ग्रांट को विधायक ने किया यूज