Fatehabad News :एडीसी ने विद्यार्थियों से किया स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भाव से खेलों में लेने का आह्वान

0
124
ADC called upon the students to participate in sports with a healthy competitive spirit
पीएम श्री जेएनवी, खारा खेड़ी में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेते विद्यार्थी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में गुरु द्रोण धनुर्वाटिका तथा आचार्य द्रोण की प्रतिमा का लोकार्पण कर तीन दिवसीय संकुल व संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभाांरभ किया। इसके पश्चात उन्होंने विद्यालय प्रागंण में अंग्रेजी भाषा के मुक्त अधिगम स्थल (ओपन लर्निंग स्पेस) का उद्घाटन किया। साथ ही विद्यालय पुस्तकालय का अवलोकन कर नई जानकारियां प्राप्त की।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत में एडीसी राहुल मोदी ने गुरु द्रोण धनुर्वाटिका में उपस्थित समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों की खेल प्रतियोगिताओं हेतु खेल ध्वज के आरोहण से की। खेल प्रतियोगिता के आरंभ के पश्चात् एडीसी का विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों का परिचय करवाया गया और तीर चला कर तीरंदाजी प्रतियोगिता के आरंभ की घोषणा की। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एडीसी राहुल मोदी ने विद्यालय संसाधनों, सुविधाओं तथा खेल प्रांगणों की प्रशंसा करते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भाव से खेलों में भाग लेने तथा अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने परिजनों को गौरवान्वित करने हेतु खेलों में भाग लेने का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर प्राचार्य अनूप सिंह ने बताया कि ओपन लर्निंग स्पेस में विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यापक सुदेश कुमार द्वारा विभिन्न पाठ्य सूचनाओं को विस्तापूर्वक सरल भाषा में सीखने हेतु प्रदर्शित किया गया जो कि विद्यार्थियों के दीर्घकालीन शिक्षण में सहयोगी भूमिका प्रदान करेगी। पुस्तकालय गतिविधियों में वाचन सत्र में कहानी वाचन, आशु वाचन तथा निर्माण वर्ग में पुस्तक आवरण पृष्ठ स्मृति सूचक पुस्तकालय प्रकल्प तथा पठन वर्ग में कैरियर पुस्तकों का संचय रीडर्स क्लब का गठन, कक्षा व सदनों के लघु पुस्तकालय पहल पर भी चर्चा की गई।
इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी, रस्सी कूद, हैंडबॉल तथा बास्केट बॉल खेलों के 23 विद्यालयों से 158 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिसमें 13 छात्र तथा 145 छात्राएं अपने-अपने वर्ग में विभिन्न खेलों का हिस्सा होंगे।
रस्सी कूद, हैंडबॉल, बास्केट बॉल खेलों में छात्रा वर्ग का ट्रायल स्तर 20 जुलाई तक विद्यालय में होगा वहीं संभाग स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में जयपुर संभाग के 11 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं विभिन्न वर्गो में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। कार्यक्रम के अंत में हरित विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत एडीसी राहुल मोदी ने प्राचार्य अनूप सिंह सहित स्टाफ सदस्यों तथा विभिन्न विद्यालयों के मार्गरक्षी अध्यापकों की उपस्थिति में पौधारोपण भी किया।