(Fatehabad News) फतेहाबाद। स्वर्णकार सभा फतेहाबाद के प्रधान पद को लेकर जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इन चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे कृष्ण कुमार मौसूण ने जोर-शोर से अपना जनसम्पर्क अभियान चलाया हुआ है। इस बार स्वर्णकार सभा के चुनाव में फतेहाबाद शहर के अलावा आसपास के अनेक गांवों से 966 लोगों की सूची तैयार की गई है।

स्वर्णकार समाज के लोगों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया और उनसे वोटों की अपील की

कृष्ण कुमार मौसूण ने अपने समर्थकों के साथ फतेहाबाद शहर के अलावा साथ लगते गांव दौलतपुर, दरियापुर, धांगड़, खाराखेड़ी, भोडिय़ाखेड़़ा, खैरातीखेड़ा, बड़ोपल, बोदीवाली, बनगांव, करनौली, काजलहेड़ी, कुम्हारिया, मानावाली आदि में जाकर स्वर्णकार समाज के लोगों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया और उनसे वोटों की अपील की। कृष्ण कुमार मौसूण ने कहा कि स्वर्णकार समाज आज पूरी तरह से जागरूक हो चुका है।

समाज को चाहिए कि वह अपने ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करें, जोकि समाज के लोगों के हर सुख-दु:ख में साथ रहा हो और जो समाज के विकास की सोच रखता हो। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह समाज के सभी लोगों को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

उन्होंने जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से 16 फरवरी को धर्मशाला रोड स्थित स्वर्णकार सेवा सदन में होने वाले चुनाव में उगता सूरज के सामने मोहर लगाने की अपील की। जनसम्पर्क अभियान के दौरान कृष्ण कुमार मौसूण को समाज के लोगों का पूरा समर्थन दिया और फूलमालाओं से उनका स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : अशोक नगर विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने प्रस्तुत किए शानदार मॉडल