Fatehabad News : कोलकाता की घटना के खिलाफ एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन 

0
74
ABVP protested against Kolkata incident
(Fatehabad News) फतेहाबाद।  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले पर लगातार विवाद गहराता जा रहा है। ट्रेनी डॉक्टर को न्याय और आरोपियों को सख्त सज़ा मिले l इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे देश में छात्रों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया गया l इसी कड़ी में एबीवीपी फतेहाबाद के द्वारा नगर भुना के राजकीय महाविद्यालय में ममता सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गयी l
एबीवीपी फतेहाबाद के जिला संयोजक बलविन्द्र ढकरवाल ने कहा पश्चिम बंगाल में गत अनेकों माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है। ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का  प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नही की गई। बंगाल में हो रही यह घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद फतेहाबाद के सेंकड़ो कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ओर न्याय की मांग की। इस मौके पर बजीर, शिव,अमरजीत ढिल्लों, संदीप, हरीश, अनुज देहड़ू, मानव, अंकित , सोनू, प्रियंका कुलड़िया, पिंकी मील, सीमा, सोनिया, पूजा, पूनम, बसकर व अन्य बहुत से छात्र, छात्राएं मौजूद रही।