Fatehabad News : हुडा चौकी पुलिस ने हुडा सेक्टर में हुई चोरी के मामले में एक युवक को पंजाब से पकड़ा

0
935
A young man was caught from Punjab in connection with the theft in Huda Sector

(Fatehabad News) फतेहाबाद। फतेहाबाद के हुडा सेक्टर 3 में एक घर में हुई चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान इंद्रपाल पुत्र गुरदेव निवासी अरनियांवाली, फाजिल्का के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हुड्डा पुलिस चौकी प्रभारी गुरपाल सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 7 मार्च को हुडा सेक्टर 3 निवासी शीतल दत्ता की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार सुबह उसके घर के बाहर एक गाड़ी खड़ी थी। कार में सवार दो युवक बैठे थे और उनके पास रिवाल्वर भी था। उसने पुलिस को बुलाने की बात कहने पर युवक कार में सवार होकर वहां से चले गए। इसके बाद जब वह घर गई तो देखा कि घर से 15 से 20 हजार रुपये गायब थे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी ने अहम सुराग जुटाते हुए एक आरोपी को पंजाब के अरनियांवाली से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी