Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति नितिका गहलौत के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी यूनिट फतेहाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक महिला नशा तस्कर को एक किलो 116 ग्राम गांजे सहित काबु करने मे सफलता हासिल की है। इस संबंध में प्राथमिक जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फतेहाबाद प्रभारी उप नि. कपिल देव ने बतलाया कि नशीले पदार्थ की रोकधाम के संबंध में स.उ.नि. महेश कुमार अपने स्टाफ सहित गांव सरदारेवाला में मौजुद थे कि मुखबर खास ने मुलाकी होकर सुचना दी की अक्को पत्नि बलविन्द्र सिहं उर्फ संजय वासी सरदारेवाला जिला फतेहाबाद गांजा बेचने का धन्धा करती है, जो कि गांजा सहित अपने घर के बाहर खडी है और राहगीरों को बेचती हैं।
जो स.उ. नि महेश कुमार मय साथी मुलाजमान ने टीम सहित मुखबरी के स्थान पहुँचकर फोरी तौर महिला को काबु करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अक्को पत्नि बलविन्द्र वासी सरदारेवाला बतलाया। मौके पर महिला पंच एवं राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर काबु की महिला की नियमानुनसार तलाशी अमल मे लाई तो उसके पास एक किलो 116 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना सदर रतिया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। उप नि. कपिल देव प्रभारी हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फतेहाबाद ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की बिक्री, खपत या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर दे सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा आमजन के सहयोग से ही नशा मुक्त फतेहाबाद नशा मुक्त हरियाणा नशा मुक्त भारत बनाया जा सकता है।