(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला के सभी खंडों और शहरी स्थानीय निकाय विभागों द्वारा समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है। जिले में मंगलवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में कुल आठ शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से मौके पर एक समस्या का समाधान किया गया।
नगर परिषद फतेहाबाद में डीएमसी संजय बिश्नोई ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिए। डीएमसी संजय बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य अधिकारी शिविर में उपस्थित रहते हैं और नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाता है। नागरिकों से आह्वान है कि वे अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविर में आएं।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि में अनुसंधान पद्धति पर केंद्रित कार्यशाला की हुई शुरुआत