- ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में फतेहाबाद का रहेगा अनुकरणीय योगदान : डीसी मनदीप कौर
- 26 अप्रैल को सुबह अगले जिला के लिए रवाना होगी साइक्लोथॉन 2.0
- डीसी मनदीप कौर ने साइक्लोथॉन 2.0 की तैयारी के मद्देनजर दिए दिशा-निर्देश
(Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार जिला से ड्रग फ्री हरियाणा के तहत एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम पर आधारित साइक्लोथॉन 2.0 का आगाज किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कर कमलों से हिसार जिला से शुरू होने वाली यह साइकिल यात्रा नशा मुक्त हरियाणा के सार्थक संदेश के साथ फतेहाबाद जिला में 25 अप्रैल को पहुंचेगी।
साइक्लोथॉन 2.0 के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। साइक्लोथॉन 2.0 अगले दिन 26 अप्रैल को जिला फतेहाबाद से प्रस्थान करेगी। साइक्लोथॉन 2.0 के आयोजन के मद्देनजर शुक्रवार को प्रदेश भर के डीसी के साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता व हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सीएम के ओएसडी पंकज नैन ने विडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बैठक लेकर पूरी कार्यक्रम को सफल बनाने की विस्तृत चर्चा की।
नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण
बैठक उपरांत उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन 25 अप्रैल को फतेहाबाद के खंड भूना में प्रवेश करेगी तत्पश्चात जांडली खुर्द, झलनिया होते हुए फतेहाबाद पहुंचेगी और 26 अप्रैल को दरियापुर होते हुए सिरसा जिला में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन में भाग लेने के इच्छुक नागरिक https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
बैठक मेें एसडीएम राजेश कुमार, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उपनिदेशक अमित पंवार, डॉ. गिरीश कुमार व संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस