(Fatehabad News) फतेहाबाद। गांव बरसीन में पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने पर संचालक और उसके ऑपरेटर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने मौके से सामान को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले में गांव भूथन निवासी रणजीत, विकेश और अलीपुर बरोटा निवासी विक्की के खिलाफ मामला दर्ज किया है और काबू कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक शादी समारोह को लेकर रात ढाई बजे तेज आवाज में डीजे चलाया जा रहा था।

शहर पुलिस टीम रात को गांव बरसीन में गश्त पर थी

मामले के मुताबिक शहर पुलिस टीम रात को गांव बरसीन में गश्त पर थी। जब गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे तो डीजे की तेज आवाज आ रही थी। टीम जब एक खाली प्लॉट के पास पहुंची तो उसमें डीजे बज रहा था। पुलिस टीम ने जब डीजे बजाने वाले का नाम पूछा तो उसने गांव भूथन निवासी रणजीत बताया गया।

मौके पर डीजे चलवा रहे दो युवकों से नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम भूथन निवासी विकेश और गांव अलीपुर बरोटा निवासी विक्की बताया। युवकों से परमिशन दिखाने के लिए कहा गया तो वह नहीं दिखा पाए। टीम ने मौके से एक लैपटॉप, चार स्पीकर, दो एम्पलीफायर, एक मिक्सचर, स्टेबलाइजर को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर सख्ती, पेपर लीक होने पर सेंटर सुपरिटेंडेंट व प्राचार्य पर होगी एफआईआर