Fatehabad News : 7वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भव्य रात्रि जागरण” में उमड़ा जनसैलाब,सारी रात जमकर झूमे श्रद्धालु

0
97
7वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भव्य रात्रि जागरण" में उमड़ा जनसैलाब,सारी रात जमकर झूमे श्रद्धालु
7वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भव्य रात्रि जागरण" में उमड़ा जनसैलाब,सारी रात जमकर झूमे श्रद्धालु

(Fatehabad News) रतिया। श्री बाला जी महाराज श्री काजलां धाम हिसार के सौजन्य से श्री काजलां धाम भगत मंडल रतिया के तत्वाधान में “7वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भव्य रात्रि जागरण” का भव्य आयोजन अनाज मंडी प्रांगण में शनिवार रात्रि 7 बजे बड़ी धूमधाम से किया गया,जिसमें सर्वप्रथम गुरु जी महाराज काजलां धाम प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय ब्रह्मलीन पूज्य श्री रमेश कुमार जोशी जी के आशीर्वाद से गुरु जी महाराज काजलां धाम भाई जी श्री अंजनी कुमार जोशी जी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और रात्रि 10.00 बजे तक श्री सुंदरकांड का पाठ किया। तपश्चात भजन कीर्तन का दौर शुरू हुआ,जो सुबह तक चलता रहा।

रात्रि जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जय बजरंगी जय बजरंगी के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए

सुबह तक चले भव्य रात्रि जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जय बजरंगी जय बजरंगी के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। इस भव्य रात्रि जागरण में जयपुर से प्रसिद्ध भजन गायक ‘संजय पारिक’ , गुरूग्राम से ‘नरेश सैनी’ व फतेहाबाद से ‘साक्षी शर्मा’ आदि कलाकारों ने श्री बाला जी की महिमा पर एक से बढ़कर एक समधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झुमने पर विवश कर दिया। मंडल की ओर से पंडाल को बहुत सुंदर सजाया गया।

बालाजी महाराज का भव्य दरबार व आलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा। श्री बालाजी का अटूट लंगर वितरित किया गया। रविवार सुबह 7 बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ बड़े हर्षोल्लास भरे माहौल में भव्य रात्रि जागरण का समापन हुआ। इस भव्य रात्रि जागरण की कामयाबी में शहर की अनेकों धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस मौके पर काजलां धाम भक्त मंडल के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर