Fatehabad News : सुदेश मेहरा। फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) आस्था मोदी, आईपीएस अपराध मुक्त अभियान (Crime Free Campaign) के तहत पुलिस लगातार अपराधियों पर कड़ा कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

इस कड़ी में शहर फतेहाबाद पुलिस ने बलराज उर्फ गोली हत्याकांड (Balraj alias Goli murder case) के मामले में मास्टरमाइंड एवं साजिशकर्ता बलराज उर्फ बब्लू सहित वारदात में संलिप्त चार आरोपियों को भी काबू करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें : Haryana News : सीएम के कार्यक्रम में बत्ती गुल

पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलराज उर्फ बब्लू पुत्र धर्मपाल वासी बहबलपुर, विकास उर्फ गोलू पुत्र सुरेश कुमार वासी खेमा खाती चौक फतेहाबाद, मुकेश उर्फ मुकेशिया पुत्र गुगन राम वासी खान मोहम्मद, संजय उर्फ संजू पुत्र बलवीर सिंह वासी बन सुथार जिला सिरसा व बिन्दु कुमार पुत्र पप्पू राम वासी खाईपुर के रूप में हुई है।

उप-पुलिस अधीक्षक (मु.) फतेहाबाद ने बताया कि 15-06-2024 को एपैक्स स्कूल के सामने शनि मंदिर के पास सतीश कॉलोनी फतेहाबाद में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा बलराज उर्फ गोली पर रंजिशन गोली चली जिस पर पुलिस सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचकर अहम सबूत इकट्ठा कर मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला अंकित किया गया व आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई। जो पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाती हुए 8 आरोपियों को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

इसी वारदात में साजिशकर्ता एवं मास्टरमाइंड आरोपी बलराज उर्फ बब्लू सहित विकास उर्फ गोलू, मुकेश उर्फ मुकेशिया, संजय उर्फ संजू व बिन्दू कुमार को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए सभी पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम