Fatehabad News : लाली गांव में मां दादी गौरी का 36वां विशाल मेला 27 अगस्त को

0
152
36th huge fair of Maa Dadi Gauri in Lali village on 27th August
(Fatehabad News) फतेहाबाद। मां दादी गौरी मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी गांव लाली स्थित मां दादी गौरी मंदिर में 36वां विशाल मेला भादों की गुगा नवमी 27अगस्त दिन मंगलवार को मंदिर पुजारी पंडित बृज बिहारी के सानिध्य में बडी श्रद्धा व उत्साह के आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी प्रधान अशोक मेहता ने बताया कि मेले को लेकर मंदिर के प्रांगण में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मेले में हरियाणा,पंजाब व अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेगें। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि इस मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेकर मां दादी गौरी का आशिर्वाद प्राप्त करें। इस मेले में अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का विशेष सहयोग रहेगा। मेले के दौरान माता का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा।