(Fatehabad News ) फतेहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मनदीप कौर ने कहा कि जिले की तीनों विधानसभा में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप पर आने वाले शिकायतों पर तय समय में एक्शन लिया जा रहा है। जिले में अभी तक सी-विजिल एप पर 180 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका निर्धारित समय में समाधान किया गया।
एप के माध्यम से अधिकतम 100 मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जा सकता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल एप की व्यापक निगरानी हेतु लघु सचिवालय परिसर स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त हुई 180 शिकायतों सही पाई गई, जिनका निर्धारित समय में समाधान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से अधिकतम 100 मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दे सकता है। इस एप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है। कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड आधारित सी-विजिल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।
1950 टोल फ्री पर आई 281 कॉल
डीसी मनदीप कौर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 1950 टोल फ्री नंबर जारी कर रखा है। इस नंबर का जिला स्तरीय कंट्रोल रूम लघु सचिवालय में स्थापित किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर पर कोई भी व्यक्ति अपने मतदाता पहचान पत्र या अन्य किसी भी प्रकार की चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। जिले में अभी तक 1950 टोल फ्री नंबर पर 281 कॉल प्राप्त हुई हैं। टोल फ्री नंबर पर ज्यादातर वोट का स्टेटस जानने, नया बनवाने की प्रक्रिया जानने, मतदाता सूची में संशोधन की जानकारी के लिए वोट में पता बदलवाने, वोट शिफ्ट करने, बीएलओ का नंबर जानने के लिए कॉल प्राप्त हुई है।
ये भी पढ़ें : Fatehabad News : 4 व 5 अक्टूबर को प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए एमसीएमसी की अनुमति अनिवार्य