(Fatehabad News) फतेहाबाद। पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थिरूों ने डीएवी राज्य स्तरीय गेम्स में अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बाजी मारते हुए स्कूल व फतेहाबाद का नाम रोशन किया है। स्कूल के 14 खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल किए। इस शानदार परिणाम की बदौलत इन 14 खिलाडिय़ों का चयन डीएवी की नेशनल गेम्स के लिए किया गया है। नेशनल गेम्स में अब यह खिलाड़ी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडिय़ों की इस सफलता से स्कूल परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई और प्राचार्य अरूण शर्मा व स्टाफ सदस्यों ने इन खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
प्राचार्य अरूण शर्मा ने बताया कि डीएवी राज्य स्तरीय खेलों में डीएवी पुलिस स्कूल के खिलाडिय़ों का दमदार प्रदर्शन रहा। वुशु अंडर-14 में गौतम ने जबकि अंडर-17 गल्र्ज में अनु ने गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा शूटिंग में एयर पिस्टल अंडर-17 ब्वॉयज में राहुल ने व एयर राइफल अंडर-17 ब्वॉयज में रितेश ने गोल्ड मेडल, एयर पिस्टर अंडर-14 गल्र्ज में दिव्या ने सिल्वर मेडल व एयर राइफल अंडर-14 ब्वॉयज में विरेन ने ब्रोंज मेडल हासिल किया। रोलर स्केटिंग में स्कूल के खिलाड़ी गीतांश ने 500 मीटर में सिल्वर व 1 हजार मीटर अंडर-14 में ब्रोंज मेडल जीता।
300 मीटर अंडर-17 ब्वॉयज में हर्षित व 1 हजार मीटर अंडर-17 गल्र्ज में सुभी ने ब्रोंज मेडल जीते। बॉक्सिंग में स्कूल के छात्र छाये रहे। अंडर-19 में आदित्य ने व अंडर-14 में अर्पित गोल्ड, अंडर-19 में श्रद्धा ने व अंडर-14 में रोहित ने सिल्वर मेडल जीता। स्वीमिंग में अंडर-17 गल्र्ज में अनमोल ने एक गोल्न्ड व 2 ब्रोंज मेडल हासिल किए। इसके अलावा एथलेटिक्स में 800 मीटर अंडर-14 गल्र्ज में अलीशा ने गोल्ड, 100 मीटर अंडर-14 गल्र्ज में मुस्कान ने ब्रोंज, 200 मीटर अंडर-14 गल्र्ज में रितु ने ब्रोंज, शॉटपुट अंडर-19 ब्वॉयज में आर्य ने सिल्वर, रिले रेस अंडर-14 में गल्र्ज टीम जिसमें मुस्कान, रितु, अलीशा व अक्शी शामिल रहे, ने ब्रोंज मेडल हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर