(Fatehabad News ) रतिया। लायंस क्लब रतिया सिटी समाज सेवा के कार्यों में सदा अग्रणी भूमिका निभाते आ रहा है क्लब के ऊर्जावान सदस्य लायन खेमचंद मोंगा ने बताया कि क्लब के द्वारा लगाए गए इस कैंप में सुजोकी इलेक्टोपैथी द्वारा इलाज किया जा रहा है क्लब के अध्यक्ष लायन प्रदीप बंसल ने बताया कि आज तक तकरीबन एक सौ मरीजों का इलाज किया जा चुका है क्लब सचिव लायन गोपाल चंद कुलरियाँ ने बताया कि यह कैंप 30 जुलाई तक चलेगा और आज इसका तीसरा दिन है इस कैंप में किसी भी दवाई का उपयोग नहीं किया जा रहा बिना ही दवाई के लोग ठीक हो रहे हैं इसलिए मेरा यह अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आए और फायदा उठाएं इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष हरवीर जोड़ा, विक्की गर्ग लायन राजू अरोड़ा और लायन नरेश बिटटू उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाने की मांग
यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: Gurugram News : आम बजट को किसी ने कहा बेहतर तो किसी ने कहा मजबूरी वाला बजट