इस चेकअप कैंप में डॉ. सतीश धवन ढींगरा ने काला मोतिया, सफेद मोतिया व रेटिना की जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों को लेसिक लेजर तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मानसून के सीजन में हमें बहुत तरह की एलर्जी का सामना करना पड़ता है जिसका निदान हम साफ सफाई का ध्यान रख कर सकते हैं। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मंजू बाला व सहायक प्रोफेसर सरोज, रमन, गगनदीप, प्रीति, डॉ. रीटा और सारिका मौजूद रहे।