Fatehababad News : आई चेकअप कैंप में 90 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के आंखों की हुई जांच

0
52
Eyes of 90 students and staff members were examined in the eye checkup camp.
राजकीय महिला कॉलेज, भोडिया खेड़ा में विद्यार्थियों के आंखों की जांच करते डॉक्टर।
(Fatehababad News) फतेहाबाद। चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में प्राचार्य डॉ. लखबीर कौर की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आई क्यू सुपर स्पेशलिटी आंखों के अस्पताल द्वारा आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में आईक्यू अस्पताल से डॉ. सतीश धवन ढींगरा व डॉ. हिमांशु कुमार की टीम ने लगभग 90 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों की आंखों की जांच की।

इस चेकअप कैंप में डॉ. सतीश धवन ढींगरा ने काला मोतिया, सफेद मोतिया व रेटिना की जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों को लेसिक लेजर तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मानसून के सीजन में हमें बहुत तरह की एलर्जी का सामना करना पड़ता है जिसका निदान हम साफ सफाई का ध्यान रख कर सकते हैं। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मंजू बाला व सहायक प्रोफेसर सरोज, रमन, गगनदीप, प्रीति, डॉ. रीटा और सारिका मौजूद रहे।