(Fateahabad News) रतिया। 4 मार्च उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष मनदीप कौर के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा भारत सरकार के कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड, मोहाली के सहयोग से जिला के दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ प्रथम चरण में कम्यूनिटी सेंटर रतिया में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। इस मूल्यांकन शिविर में लगभग 100 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों की जांच की गई।
जरूरत के हिसाब से सहायक उपकरण
रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने बताया कि मूल्यांकन शिविर में पात्र लाभार्थियों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायक उपकरण जैस तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, कानों की सुनने वाली मशीन, बैशाखी, व्हील चेयर, फोल्डिंग वाकर, कमोड वाली कुर्सी तथा अन्य सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग जल्द ही निशुल्क वितरण कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 मार्च को किसान रेस्ट हाउस, टोहाना में भी मूल्याकंन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला के अब तक जो भी दिव्यांगजन वंचित रह गए हैं वे 5 मार्च को किसान रेस्ट हाउस, टोहाना में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर