Fastag Challan: फास्टैग से अब खुद ही कट जाएगा वाहन का चालान, नया नियम इस तारीख से होगा लागू

0
88
Fastag Challan फास्टैग से अब खुद ही कट जाएगा वाहन का चालान, नया नियम इस तारीख से होगा लागू
Fastag Challan: फास्टैग से अब खुद ही कट जाएगा वाहन का चालान, नया नियम इस तारीख से होगा लागू

Fastag New Rule, (आज समाज), नई दिल्ली: नई दिल्ली: सरकार की तरफ से सड़क सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से कई बड़े नियम बदले गए हैं जिसका लोगों को बड़े स्तर पर बड़ा लाभ मलेगा। उच्च मार्गों पर सड़क हादसे पर रोकने के लिए अक्सर कई तरह के नियम बनाए जाते हैं।

लागू होगा नया ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

सरकार की तरफ से एक जुलाई से ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसका असर भी देखने को मिलेगा। क्या आपको पता है कि फास्टैग से 1 जुलाई 2024 से सीधे चालान काटने का काम किया जाएगा। यह नियम देशभर में लागू नहीं रहेगा, क्योंकि कर्नाटक सरकार की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है।

इस तरह कटेगा चालान

अगर आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कर्नाटक ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत बेंगलुरु-मैसूर रोड नेटवर्क को कैमरों से लैस करने का काम किया गया है। इसके बाद ये कैमरे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर सकेंगे।

साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के फास्टैग से ही चालान कट जायेंगे, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। टोल गेट को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, बेंगलुरु-एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने वालों से तुरंत चालान की रकम वसूला जाएगा , जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

चालान सिस्टम को जल्द फास्टैग से इंटीग्रेट किया जाएगा।

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा हाईवे पर लगे टोल गेटों पर चालान सिस्टम को फास्टैग के साथ इंटीग्रेट करने का काम किया जाएगा। ऐसा होने से फास्टैग वॉलेट से सीधे जुमार्ना कट जाएगा। साथ ही राज्य सरकार ने सुरक्षा सुधारों में साइनबोर्ड, ब्लिंकर, नशे में गाड़ी चलाने वालों की निगरानी के लिए 800 एल्कोमीटर और 155 लेजर स्पीड गन लगाने का निर्णय लिया गया है। रियल टाइम पर एसएमएस अलर्ट भेज दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार ट्रैफिक की निगरानी के लिए कैमरों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है। यह नियम एक जुलाई से लागू हो जाएगा।