दिव्यांगों ने किया आमरण अनशन समाप्त लेकिन धरना रहेगा जारी

0
420
fast unto death of the handicapped ends
इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल जिले भर के दिव्यांग पिछले लगभग 100 दिनों से जिला सचिवालय के मुख्य द्वार के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए। धरने पर बैठे हुए दिव्यांश लगातार सरकार से अपनी मांगे पूरी करने के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन लगभग 100 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं निकल पाया है इसको लेकर दिव्यांग ने उग्र होकर प्रदर्शन भी किया था। कई बार विपक्ष के बड़े नेता भी इनके समर्थन में प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचते रहे हैं बावजूद इसके इनकी मांगों का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है इसी कड़ी में दिव्यांगों ने क्रमवार आमरण अनशन शुरू कर दिया ।

आमरण अनशन को समाप्त करवाने के लिए घरौंडा बीजेपी के विधायक हरविंदर कल्याण धरना स्थल पर पहुंचे

fast unto death of the handicapped ends

आज दीवानों की मांगों पर सुनवाई करने और आमरण अनशन को समाप्त करवाने के लिए घरौंडा बीजेपी के विधायक हरविंदर कल्याण धरना स्थल पर पहुंचे और दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर बात की और उनकी समस्याओं का शीघ्र हल करने की बात कही।  दिव्यांगों ने विधायक हरविंदर कल्याण द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। इस अवसर पर बात करते हुए घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण ने बताया कि दिव्यांगों की मांगों पर सभी विभागों द्वारा विचार किया जा रहा है और आने वाले सोमवार को दिव्यांगों का एक प्रतिनिधिमडल मुख्यमंत्री के निर्देश पर चंडीगढ़ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए पहुंचेंगे और यह उम्मीद है कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री सभी की समस्याओं पर विचार करते हुए उनका हल निकालते हैं उसी प्रकार दिव्यांगों की मांगों का भी आकलन करते हुए उसे पूरा किया जाएगा। तो वही विकलांग कल्याण अधिकार समिति के अध्यक्ष कल्याण सिंह उपाध्याय ने बताया कि विधायक द्वारा जो आश्वासन दिया गया है। उस पर वह खरा उतरेंगे इसी के चलते दिव्यांगों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चंडीगढ़ जाएगा जहां अपनी मांगों को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों ने अपना आमरण अनशन समाप्त किया है ।लेकिन जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वह अपना धरना जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन