गर्मियों में गुड लुकिंग और स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये समर फैशन टिप्स Fashion Tips For Summer

0
646
Fashion Tips For Summer
Fashion Tips For Summer

Fashion Tips For Summer

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Fashion Tips For Summer : फैशन भी मौसम के अनुसार बदलता है। अब गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है, जिससे गर्मी के हिसाब से ही फैशन बदलने लगा है। ऐसे में अगर आप आरामदायक कपड़ों के शौकीन हैं और समर फैशन के स्टाइल को फॉलो करना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स लेकर आए हैं, जो गर्मियों के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट हैं। आइए जानते हैं कि आपको अपने वॉर्डरोब में किस तरह के कपड़े रखने चाहिए, जिससे आप गर्मियों में कूल और स्टाइलिश दिखें।

गर्मियों के लिए फैशन टिप्‍स

Fashion Tips For Summer
Fashion Tips For Summer

व्‍हाइट कलर

समर में अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कलर के आउटफिट जरूर रखें। समर में व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, लखनवी सूट, अनारकली, साड़ी, शर्ट, पेंसिल स्कर्ट, ट्राउजर आदि ट्राई किए जा सकते हैं। आप ब्‍लैक एंड व्‍हाइट कलर भी ट्राई कर सकती हैं।

पेस्‍टल कलर

इस समर में व्हाइट कलर के साथ पिंक, यलो, ऑरेंज, लैवेंडर, ऑलिव ग्रीन जैसे पेस्टल कलर्स का कॉम्बिनेशन भी बहुत अच्छा लगता है। (Fashion Tips For Summer)

खास हो प्रिंट

समर के लिए प्रिंट सेलेक्ट करते समय फ्लोरल प्रिंट को प्राथमिकता दें। ये समर में बहुत खूबसूरत लगता है। इसके अलावा चेक्स, स्ट्राइप्स, ज्योमैट्रिक प्रिंट्स भी ट्राई किए जा सकते हैं।

कंफर्टेबल फिटिंग

समर में कंफर्टेबल कपड़े अच्छे लगते हैं, इसलिए बहुत ज़्यादा फिटिंग वाले कपड़े न पहनें। शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, कॉटन टी-शर्ट, प्लाजो, लॉन्ग कुर्ती, प्लीटेड स्कर्ट, व्हाइट शर्ट या लिनेन जैकेट, एसिमिट्रिकल टॉप, कॉटन साड़ी आदि समर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। (Fashion Tips For Summer)

पार्टी के लिए

गोल्ड की तरह ही इस सीज़न में पार्टी वेयर में सिल्वर कलर भी ख़ूब पसंद किया जा रहा है। आप भी समर में सिल्वर कलर की पार्टी वेयर ड्रेस पहन सकती हैं। इसके अलावा ऑलिव ग्रीन, पिंक, पीच जैसे पेस्टल कलर कलर की अनारकली, लहंगा-चोली, ट्रेडिशनल गाउन या साड़ी भी पहन सकती हैं।

मिनिमल लुक

इस समर मिनिमल लुक फैशन में इन रहेगा, इसलिए हेवी एम्ब्रॉयडरी या डार्क कलर ड्रेस की बजाय लाइट कलर के लाइट वेट पार्टी वेयर पहनें।

लेयरिंग

लेयरिंग को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं। रेग्युलर कुर्ता, टॉप, टी-शर्ट, शर्ट, जीन्स, प्लाजो, स्कर्ट आदि के साथ आप स्टोल, स्कार्फ, कॉटन जैकेट पहनकर सबसे अलग और स्टाइलिश दिख सकती हैं।

ग्‍लैमरस लुक

ग्लैमरस लुक के लिए आप शीयर यानी ट्रांसपेरेंट ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं। ऐसे आउटफिट्स तभी पहनें जब आपका फिगर अच्छा हो। भारी शरीर वाली महिलाओं को शीयर ड्रेसेज़ पहनने से बचना चाहिए।

Fashion Tips For Summer

READ More : इन चीजों के परहेज से स्किन की समस्या का हो सकता है समाधान Skin Problems Solution

Read More : कम समय में नींद पूरी कैसे करें How To Get Sleep In Less Time