Fashion: डेली वियर से लेकर किसी छोटे-बड़े फंक्शन में हम तरह-तरह के सलवार-सूट को पहनना पसंद करते हैं। फैशन ट्रेंड रोजाना बदल रहा है। ऐसे में आजकल प्लेन सलवार-सूट को पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं जन्माष्टमी के दिन पहनने के लिए प्लेन सलवार-सूट के साथ पहनने के लिए पीले रंग के दुपट्टों के नए डिजाइंस।

फुलकारी दुपट्टा डिजाइन

अपने लुक के लिए पंजाबी स्टाइल सलवार-कमीज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह से हैवी वर्क वाले पंजाबी स्टाइल फुलकारी दुपट्टे पर नजर जरूर डाल सकती हैं। इसे आप लगभग हर तरह के प्लेन से लेकर वर्क वाले शॉर्ट कुर्ती या लॉन्ग फ्लोर लेंथ सूट के साथ में कैरी कर सकती हैं।

गोटा-पट्टी बॉर्डर डिजाइन दुपट्टा

हैवी और फैंसी लुक का दुपट्टा ढूंढ रही हैं तो इस तरह की लेस वर्क वाले दुपट्टे को खरीद सकती हैं। लेस वर्क में आपको गोटा-पट्टी डिजाइन की चौड़ी लेस मिल जाएगी। इसके अलावा आप चाहे तो किनारी लेस वर्क वाले दुपट्टे को प्लेन सलवार-सूट के साथ में स्टाइल कर सकती हैं। आजकल हैवी लुक में नेट के दुपट्टों को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

कढ़ाई वर्क दुपट्टा डिजाइन

ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए आपको हैण्डवर्क वाली कढ़ाई किए हुए दुपट्टे के भी मार्केट में काफी फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें ज्यादातर सिल्क या कॉटन के दुपट्टे आपको देखने को मिल जाएंगे। वहीं कढ़ाई वर्क की बात करें तो फूल-पत्ती और कलियों वाले रंग-बिरंगे डिजाइन इसमें ज्यादातर पसंद किए जाते हैं।

जयपुरी डिजाइन दुपट्टा

जयपुर के मशहूर बांधनी दुपट्टे लगभग हर तरह के सलवार-सूट के साथ में बेस्ट लुक देने का काम करते हैं। वहीं इसमें आपको येलो के साथ में ग्रीन, रेड, पर्पल, पिंक जैसे कलर कॉम्बिनेशन के डिजाइन को चुन सकती हैं। सबसे ज्यादा पीले रंग को लाल रंग के साथ में पसंद किया जाता है। जयपुर के अलावा यह डिजाइन गुजरात में सबसे ज्यादा आपको देखने को मिल जाएगा।