Fashion of Saree: महीन धागों से तैयार व फैब्रिक की साड़ी का चुनाव कर आप लगेंगी  बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश 

0
664
Fashion of Sarees

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Fashion of Sarees: साड़ी एक ऐसी ड्रेस है जिसे आप किसी भी मौके पर आसानी से पहन सकती हैं। ये किसी भी ड्रेस से ज्यादा खूबसूरत लगती है। बस मौके और समय के हिसाब से सही डिजाइन और कपड़े की साड़ी का चुनाव किया जाए। बेहद खूबसूरत और स्टाइलिशपार्टी से लेकर ऑफिस मीटिंग तक मार्केट में कॉटन, ऑर्गेंजा, जॉर्जेट, शिफॉन समेत अलग- अलग फेब्रिक और डिजाइन की साड़ी मिलती है।इन दिनों शिय फैब्रिक की साड़ी का ट्रेंड काफी ज्यादा है। जिसे पहन आप बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएंगी।

Read Also : स्वर्गीय ओमप्रकाश बोहरा की रस्म पगड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास ने लोगों को संबोधित किया Late Omprakash Bohra’s Ritual Turban

महीन धागों की साड़ी (Fine Thread Saree)

महीन धागों से तैयार इन साड़ियों को पहनकर आप किसी पार्टी या शादी में स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। फैब्रिक की साड़ी आप किसी भी डे आउटिंग के लिए चुन सकती हैं। वहीं इस साड़ी में आपका लुक बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएंगी। महीन धागों से तैयार छोटे गोल प्रिंट की साड़ियां काफी खूबसूरत लगती है।

शियर फैब्रिक साड़ी (Fabric Saree)

शियर फैब्रिक की प्रिंट साड़ी को आप चाहे तो पिंक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैच कर सकती हैं। ये आपको परफेक्ट लुक देगा। वहीं अगर आप फूलों वाले प्रिंट को पसंद करती हैं तो प्रिंट साड़ी जरूर खरीदे। इस तरह की साड़ी में आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ियां (Fashion of Sarees In Hindi)

इन दिनों ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ियां काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इन साड़ियों के साथ आप स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। वहीं ये पहनने में भी काफी आरामदायक होती हैं।

शिफॉन की साड़ी (Chiffon saree)

शिफॉन की साड़ी हर उम्र की महिला के लिए होती है। अगर आप परफेक्ट फिगर की मालकिन हैं तो कियारा आडवाणी की तरह ही शिफॉन की साड़ी को अपने स्टाइल लिस्ट में शामिल करें। आपका बॉडी शेप कैसा भी हो लेकिन शिफॉन की साड़ी पहनने के बाद आप उसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती।

Read Also: Dark And Thick Eyebrows Tips : पतले और हल्‍के आईब्रो के लिए अपनायें ये 5 आसान घरेलू उपाय, जल्द ही दिखेगा असर

Connect With Us : TwitterFacebook