आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के फैशन डिजाइनिंग कोर्स के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

0
337
Fashion Designing Course
Fashion Designing Course

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
आईबी महाविद्यालय के गृह विज्ञान में गत वर्ष फैशन डिजाइनिंग व न्यूट्रिशियस कुजीन कोर्स शुरू किए गए। फैशन डिजाइनिंग कोर्स के विद्यार्थियों ने स्वयं द्वारा बनाए गए कोस्चूम करनाल में जेसीआई विंग द्वारा आयोजित फैशन रन वे में प्रस्तुत किए। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी विद्यार्थियों को जीत की बधाई

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-2 इस तरह की गतिविधियों में बढ-चढकर हिस्सा लें। ऐसा करने से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम में जीत के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की और सभी विद्यार्थियों को जीत की बधाई दी। प्रबंधक समिति श्री रवि गोसाईं व रमेश नागपाल ने विद्यार्थियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान उन्हें प्रेरित करता रहेगा। विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा ने कहा कि फैशन शॉ ने फैशन उद्योग में क्रांति ला दी है। एक फैशन शॉ थीम डिजाईनर को मूड सैट करने और उनके संग्रह से शानदार टुकड़ों को उजागर करने में मदद करती है।

फैशन उद्योग में नाम बनाना कोई बच्चों का खेल नही: प्रो. अंशिका

फैशन डिजाइनिंग करियर विद्यार्थियों की उच्च महत्वाकांक्षा के साथ-2 आश्चर्यजनक रूप से उनकी प्रतिभा को भी प्रदर्शित करता है। फैशन डिजाइनिंग कोर्स प्राध्यापिका प्रो. अंशिका ने कहा कि फैशन उद्योग में नाम बनाना कोई बच्चों का खेल नही है, लेकिन घबराना नहीं। फैशन की दुनिया प्रतिस्पर्धी होने के बावजूद एक गतिशील स्थान है और इसमें हमेशा उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए जगह होती है। थोड़े से मार्गदर्शन से आप ऊंचाई का मुकाम हासिल कर सकते हैं। सभी उपस्थित प्राध्यापक गण ने विजेता टीम को बधाई दी।

ये भी पढ़ें: बरसात से धान की फसल खराब होने के कारण तुरंत सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दे

ये भी पढ़ें: रस्साकसी प्रतियोगिता में एस आर सी जैन स्कूल रहा पहले स्थान पर

ये भी पढ़ें: विश्व हृदय दिवस 2022, हृदय स्वास्थ्य के बारे में एक जन-जागरूकता अभियान

ये भी पढ़ें: ब्रज भूमि के कण-कण में बसे हैं श्रीराधा-कृष्ण: पंडित परशुराम

 Connect With Us: Twitter Facebook