Farooq Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी ‘इंडिया’ से बनाई दूरी, पार्टी जम्मू-कश्मीर में अकेले लड़ेगी चुनाव

0
149
Farooq Abdullah
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला।

Aaj Samaj (आज समाज), Farooq Abdullah, श्रीनगर: विपक्षी गठबंधन इंडिया से लोकसभा चुनाव-2024 से पहले एक और पार्टी ने दूरी बना ली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी अपने बलबूते जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी।

बंटवारे के बाद जम्मू कश्मीर में 5 लोकसभा सीटें

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि 2019 में आर्टिकल 370 हटाने के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। बंटवारे से पहले जम्मू-कश्मीर में 6 लोकसभा सीटें थीं और बंटवारे के बाद जम्मू कश्मीर में 5 लोकसभा सीटें हो गई हैं। वहीं लद्दाख में दो लोकसभा सीटें हैं।

पहले ये कर चुके हैं अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

बता दें कि इससे पहले दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसी महीने 11 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि दिल्ली के लोगों ने सातों सीटें आप को देने की ठान ली है।

सोनिया ने रायबरेली की जनता को लिखा भावुक पत्र

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को संबोधित एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा, स्नेही परिवारीजन मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है और वह रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर पूरा होता है। यह स्नेह नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है। उन्होंने आगे लिखा, रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं। सोनिया ने बुधवार को राज्यसभा के लिए राजस्थान से नामांकन भर दिया। इससे तय हो गया था कि व रायबरेली लोकसभा सीट छोड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook