नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक से पहले एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पाक को बैठक में शामिल करने का बयान दिया वहीं गुपकार गठबंधन के ही अन्य सहयोगी फारुख अब्दुल्ला ने महबूबा के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। फारुख अब्दुल्ला ने दिल्ली पहुंचने पर कहा कि हमें पाकिस्तान के बारे में बात नहीं करनी है बल्कि अपने वतन को लेकर चर्चा करनी है। अब्दुल्ला ने कहा कि हमें अपने वतन से ही मतलब हैं और उसके पीएम से ही बात करने के लिए हम यहां आए हैं। पीएम केसाथ बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। अब्दुल्ला ने चैनल से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी की ओर से मीटिंग बुलाए जाने का स्वागत किया। अब्दुल्ला ने कहा कि यह देर से आने, लेकिन दुरुस्त आने जैसा है। उम्मीद करेंगे कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हम लोगों की बातों को शांति पूर्वक सुनकर हल निकालेंगे ताकि राज्य में लोग शांति से रह सके। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी संग मीटिंग के बाद हम मीडिया को इस बारे में जानकारी देंगे कि हमने क्या प्रस्ताव रखे और क्या बात हुई। फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से मांगों को लेकर कहा, ‘हम चाहते तो आसमान हैं, लेकिन फिलहाल उनसे बात करेंगे ताकि राज्य में अमन कायम हो सके।’