Farmers Worried Due To Fall In Paddy Prices धान के दामों में गिरावट के चलते किसान हुए हताश

0
603
Farmers Worried Due To Fall In Paddy Prices

मनोज वर्मा, कैथल

Farmers Worried Due To Fall In Paddy Prices अनाज मंडी पूंडरी में इस समय बासमती धान की लगभग 35 से 40 हजार बोरी पड़ी हुई है। किसानों ने भाव बढऩे के इंतजार में बासमती धान की ढेरियों को तिरपालों से ढका हुआ है। लगभग एक महीना पहले जो बासमती धान 4500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गया था, वहीं यह धान अब 800 रुपये की गिरावट के साथ 3700 रुपए प्रति क्विंटल अधिकतम भाव में बिक रहा है।

मंदा या तेजी चावल की अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर निर्भर करता हैं Farmers Worried Due To Fall In Paddy Prices

बीच-बीच में धान में इससे भी अधिक मंदा आ चुका था, लेकिन पिछले सप्ताह इसके भाव में कुछ तेजी भी आई। लेकिन अभी 3400 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव चल रहे हैं।(Farmers Worried Due To Fall In Paddy Prices) किसान आज भी पहले कि तरह 4500 रुपए तक भाव बढऩे की उम्मीद में धान डाले हुए पड़े हैं। वहीं चावल निर्यातक केशोपाल गर्ग का कहना है कि, मंदा या तेजी चावल की अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर निर्भर करता है। विदेशों में चावल की डिमांड बढ़ती है तो रेट भी बढ़ जाते है। (Farmers Worried Due To Fall In Paddy Prices)  मंडी में धान डाले बैठे कुछ किसान राजपाल सिंह, मेवाराम, राजबीर व मलखान सिंह ने बताया कि, उनका धान 4000 से 4200 रुपये तक बिक रहा था, लेकिन उन्होंने अपना धान नहीं बेचा और उन्हें उम्मीद थी कि, यह धान 5000 रुपए हो जाएगा। लेकिन तेजी आने की बजाए मंदा आना शुरू हो गया, जो आजतक लगातार जारी है। (Farmers Worried Due To Fall In Paddy Prices)

Also Read : शेयर बाजार में सेंसेक्स 110 और निफ़्टी 27 पॉइंट ऊपर कर रहे कारोबार