61वें दिन में पहुंचा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: गणतंत्र दिवस के मौके पर कल देशभर के किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। किसान नेताओं ने बताया कि 26 जनवरी को पूरे देश में दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे और ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। देशभर में शॉपिंग मॉल, साइलो, टोल प्लाजा, भाजपा नेताओं के दफ्तरों और घरों के सामने से यह मार्च निकाला जाएगा। इसके लिए सभी किसान नेता अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।

सभी नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद दिल्ली मार्च को लेकर किसानों की एक अहम बैठक भी होगी। तमिलनाडु और कर्नाटक में 70 से अधिक स्थानों पर किसान ट्रैक्टर मार्च आयोजित करेंगे। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में किसानों के समर्थन में एक बड़ी मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 61वां दिन है। दाता सिंह वाला-खनौरी किसान मोर्चा पर चल रहे इस ऐतिहासिक सत्याग्रह को दो महीने पूरे हो गए हैं।

डल्लेवाल की सेहत में सुधार

अब डल्लेवाल की सेहत में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के पीजीआई में इलाज करवाने के सुझाव को डल्लेवाल ने मानने से इनकार कर दिया है। वहीं, बीते दिन डल्लेवाल लंबे समय बाद धूप में निकले। डॉक्टर्स की टीम की कोशिश है कि डल्लेवाल को 14 फरवरी तक तंदरुस्त किया जाए, ताकि वे बैठक में टेबल पर बातचीत कर सकें।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में पंचायतों की काम करने की पावर बढ़ी