Farmers Tractor March: आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान

0
134
Farmers Tractor March : आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान
Farmers Tractor March : आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान

डल्लेवाल की सेहत में हो रहा सुधार
Farmers Tractor March (आज समाज) पटियाला: फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत 13 मांगों को लेकर किसान आज हरियाणा-पंजाब समेत देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक), किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था।

ट्रैक्टर मार्च दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक भाजपा नेताओं के घर और मॉल के सामने निकाले जाएंगे। वहीं, खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 62वां दिन है। ग्लूकोज चढ़ाने और मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

कैथल में पांच जगहों पर बनाए केंद्र

ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए कैथल में पांच जगहों पर केंद्र बनाने की रणनीति तैयार की गई। इसके लिए कलायत में किसान चौक, कैथल में हनुमान वाटिका, गुहला-चीका में मस्तगढ़ माजरी, पाई में अनाज मंडी के सामने ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे। इसके अलावा राजौंद के सौंगरी में किसान इकट्ठे होकर आसपास के क्षेत्र ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। यह मार्च पूरे जिले में रहेगा। मार्च के माध्यम से किसान शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दो दिन लोगों से साफ हवा में ली सांस

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज इन रास्तों पर जाने से बचें, नहीं तो होगी परेशानी