Ambala News: किसान नेता नवदीप सिंह की रिहाई की मांग को लेकर अंबाला एसपी दफ्तर घेरेंगे किसान

0
141
किसान नेता नवदीप सिंह की रिहाई की मांग को लेकर अंबाला एसपी दफ्तर घेरेंगे किसान
किसान नेता नवदीप सिंह की रिहाई की मांग को लेकर अंबाला एसपी दफ्तर घेरेंगे किसान

Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा और पंजाब के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर फरवरी से किसान आंदोलन-2 चला हुआ है। किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अंबाला के युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा मार्च से अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद है। जिसकी रिहाई के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हरियाणा-पंजाब तमाम किसान संगठनों ने 17 जुलाई को अंबाला एसपी दफ्तर का घेराव करने का ऐलान किया हुआ है। ऐसे में पुलिस अब अंबाला के किसान नेताओं को फरवरी माह में आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमों में जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी कर रही है। हालांकि, अंबाला पुलिस की तरफ से पहले भी नोटिस जारी किए गए थे।अब फिर अंबाला पुलिस की सीआईए-2 ने तेजबीर सिंह को 17 जुलाई को सुबह 10 बजे पेश होकर जांच में शामिल होने बारे नोटिस जारी किया गया है। वहीं, सदर थाना अंबाला की तरफ से कलदीप सिंह मोहड़ी व सुखचैन सिंह को नोटिस जारी कर 13 फरवरी को धारा 147, 147, 185, 188, 307, 353, 120बी, 379बी, 3PDPP एक्ट व 8-बी NH एक्ट के तहत दर्ज केस में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं, कोताही की सूरत में खुद जिम्मेदार होने की चेतावनी दी है।