Punjab News:अपनी मांगों को लेकर 6 दिसबंर को दिल्ली कूच करेंगे किसान

0
6
अपनी मांगों को लेकर 6 दिसबंर को दिल्ली कूच करेंगे किसान
अपनी मांगों को लेकर 6 दिसबंर को दिल्ली कूच करेंगे किसान

चंडीगढ़ (आज समाज )। हरियाणा के शं•ाू बार्डर पर धरने पर बैठे किसान 6 दिसंबर को किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। चंडीगढ़ में सोमवार को हुई किसानों की मीटिंग में फिर से दिल्ली जान का फैसला लिया गया। बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शं•ाू बार्डर से ही दिल्ली रवाना होंगे। पंधेर का कहना है कि 9 महीने से किसान चुप बैठे हैं, लेकिन सरकारों की ओर से हमारी उपेक्षा की जा रही है। इस कारण दिल्ली जाने का फैसला लिया है। किसान इस बार अपने साथ ट्रैक्टर-ट्राली नहीं ले जाएंगे, लेकिन समूह में जाएंगे। पंधेर ने सरकार से मांग की कि उन्हें प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराई जाए। किसान नेता पंधेर ने कहा है कि सरकार के पास 6 दिसंबर तक का समय है।

अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तो किसान पीछे नहीं हटेंगे। जत्थों के साथ दिल्ली कूच करेंगे। अगर आगे कोई रणनीति बनेगी तो मीडिया में बताएंगे। इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन का ऐलान कर चुके हैं। वह 26 नवंबर से •ाूख हड़ताल पर बैठेंगे। किसान मजदूर मोर्चा (•ाारत) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेताओं ने किसान •ावन चंडीगढ़ में कहा था कि सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर गं•ाीर नहीं है।

इसके कारण किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी सीमा मोर्चे पर आमरण अनशन पर बैठेंगे और अंतिम सांस तक अनशन जारी रखेंगे। डल्लेवाल ने कहा था कि उनकी कई मांगें, जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और खाद व फसल खरीद में पारदर्शिता शामिल है, अ•ाी तक पूरी नहीं हुई हैं। मोर्चे के नेताओं ने कहा था कि यदि अनशन के दौरान डल्लेवाल की जान जाती है तो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। साथ ही अन्य किसान नेता इस आंदोलन को जारी रखने के लिए अनशन का नेतृत्व करेंगे।