Punjab Breaking News : 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से कूच करेंगे किसान : पंधेर

0
191
Punjab Breaking News : 6 दिसंबर से शंभू बॉर्डर से कूच करेंगे किसान : पंधेर
Punjab Breaking News : 6 दिसंबर से शंभू बॉर्डर से कूच करेंगे किसान : पंधेर

कहा, सुबह 9 से शाम पांच बजे तक होगा पैदल मार्च, चार जगह रुकेगा जत्था

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों की मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने अब आरपार की लड़ाई का मूढ़ बना लिया है। एक तरफ जहां खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में किसान संगठन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं वहीं 6 दिसंबर को किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से पैदल दिल्ली की तरफ कूच करेगा। इस संबंधी निर्णय आज चंडीगढ़ में हुई संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक में लिया गया।

इस तरह होगा दिल्ली तक मार्च

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए किसान जत्थेबंदियों ने यह फैसला किया है। हरियाणा में चार जगहों पर जत्था रुकेगा, जिसमें अंबाला, मोड मंडी, खानपुर जट्टा और पीपली शामिल है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह 9 से लेकर 5 बजे तक उनका दिल्ली के लिए रोजाना मार्च जारी रहेगा।

अगर रास्ते में समय पर वह तय जगह नहीं पहुंच पाए तो वह सड़क पर ही मोर्चा लगा देंगे। इसी तरह मोर्चे की तरफ से सोमवार से वॉलंटियर को जोड़ने के लिए मेंबरशिप ड्राइव भी शुरू की जाएगी। दोपहर 3 बजे के बाद मोर्चे के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस संबंध में फार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे।

सरकार से अपने बयान पर कायम रहने की अपील

पंधेर ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व हरियाणा भाजपा के मंत्रियों ने भी कहा था कि अगर किसान बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली कूच करना चाहते हैं तो उनको कोई एतराज नहीं है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वह अपने इस बयान पर दिल्ली कूच के दौरान कायम रहे। अगर किसानों पर किसी भी तरह की त्रासदी की जाती है तो उससे सरकार की मंशा साफ हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब के इस गांव की पंचायत ने निकाला अनोखा प्रस्ताव

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हमने जनसेवा को महत्व दिया : भगवंत मान

अब खाली हाथ घर नहीं लौटेंगे : डल्लेवाल

उधर खनौरी बॉर्डर पर शुक्रवार रात से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों को केवल बरगला रही है। किसानों की मांगे जब तक पूरी नहीं होती तब तक वे घर वापसी नहीं करेंगे इसके लिए उन्हें अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े।

ये भी पढ़ें : Patiala Crime News: पटियाला में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या 

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब के किसान फसल चक्र से बाहर निकलें : सीएम