शाम 4 बजे तक फ्री रहेगा टोल
Jind (आज समाज) जींद: टोल प्लाजा पर बेहतर सुविधाएं नहीं मिलने और हाईवे कई जगह से टूटा होने के चचलते किसानों ने आज जींद में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित खटकड़ टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया है। यह टोल 4 बजे तक रहेगा। टोल प्लाजा से वाहन बिना टैक्स दिए गुजर रहे है।
किसान दरी बिछा कर धरने पर बैठक गए है। अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह, बलजीत मांडी, सतबीर खरल ने बताया कि किसान संगठन और जन संगठन खटकड़ टोल प्लाजा के प्रबंधकों की तानाशाही, राहगीरों से बदतमीजी, अनुशासनहीनता और कुप्रबंधन का विरोध कर रहे हैं। नियमानुसार टोल पर जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, उन सब सुविधाओं का खटकड़ टोल प्लाजा पर प्रबंधन नहीं है।
8-9 फरवरी को प्रदेश के सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे किसान
उन्होंने कहा कि सेवा के बदले हमें जो सुविधाएं देने का वादा सरकार और टोल प्रबंधकों ने किया था, उन सभी सेवाओं को प्राप्त करना हमारा अधिकार है। जब तक वे सारी सुविधाएं हमें नहीं मिलती, संघर्ष जारी रहेगा। इस समय खटकड़ टोल से 200 रुपए के करीब टोल काटा जा रहा है, जबकि सुविधाएं नहीं हैं। टोल फ्री करवाने के बाद किसान संगठन 8 और 9 फरवरी को प्रदेश भर में सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे।
ये भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा पर शुभकामनाएं