अंबाला पुलिस अधीक्षक के साथ हुई किसान नेताओं की बैठक
Ambala News (आज समाज) अंबाला: अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से शूंभ व खनौरी बार्डर पर धरने पर बैठे किसान 6 दिसबंर को पैदल दिल्ली के लिए रवाना होंगे। किसान दिल्ली के लिए तभी रवाना होने जब उनको प्रशासन से अनुमति मिल जाएगी। इस संबंध में गत दिवस शाम को अंबाला के एसपी व किसान नेताओं के बीच काफी देर तक बैठक चली। बैठक के बाद ही यह तय हो पाया कि किसान प्रशासन की अनुमति से ही दिल्ली के लिए हरियाणा के रास्ते से रवाना होंगे।
बैठक में किसान नेता सरवन पंधेर ने अधिकारियों के सामने किसानों का पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि किसान दिल्ली की ओर जत्थों में शांतिपूर्वक जाएंगे। कहीं पर भी रोड ब्लॉकेज नहीं होगा। रात भी जहां बिताएंगे, वहां भी रोड ब्लॉक नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया की पानीपत में प्रधानमंत्री का प्रोग्राम है, लेकिन किसान वहां नहीं जाएंगे। किसान सिर्फ दिल्ली की ओर ही बढ़ेंगे।
आज भी होगी बैठक
पंधेर ने बताया कि अभी हम शंभू बॉर्डर पर ही रहेंगे। यदि आगे हमें दिल्ली में राम लीला मैदान या जंतर मंतर पर जगह मिल जाती है तो हम वहां की ओर ही रवाना होंगे। पंधेर ने बताया कि आज भी सरकार के साथ मीटिंग होगी। उसके बाद ही कुछ चीजें निकल कर आ पाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमें जहां भी जगह मिलेगी हम वहां मोर्चा लगाएंगे। हमने पुलिस को यह आश्वासन दिया है कि मोर्चे के साथ ही हम यातायात को भी सुचारु रखेंगे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब मोबाइल की तरह बिजली मीटर को भी करवाना होगा रिचार्ज