मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बोहर में किसान करेंगें शानदार स्वागत

0
280
Farmers will give a grand welcome to Meghalaya Governor Satya Pal Malik in Bohar

संजीव कौशिक, रोहतक :

  • तैयारियां जोरों से चल रही है : रामकिशन मोखरा

राज्यपाल सत्यपाल मलिक का भव्य स्वागत होगा

मोखरा तपा प्रधान चौधरी रामकिशन मलिक ने किसानों के साथ मोखरा, कारोर, कल्हावड़ और गांधरा सहित आसपास के गांवों में किसानों को लामबंद करते हुए आह्वान किया है कि किसानों की आवाज राष्ट्रीय पटल पर बेबाकी और निर्भयता के साथ उठाने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का शिक्षक सम्मान सम्मेलन, नांदल भवन बोहर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर भारी संख्या में किसानों और ग्रामीणों के पहुंचने की उमीद है। उनके इस सम्मेलन में आने को लेकर ग्रामीणों और किसानों बड़ा उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि हर गांव में किसानों में उनके इस सम्मेलन को लेकर बड़ा जोश है। वे बड़ी संख्या में नांदल भवन पहुंचकर किसानों के रहनुमा के रूप में उनका भव्य स्वागत करेंगे। मोखरा तपाऔर मलिक चौगामा कारोर कल्हावड़ गांधरा और अटायल की तरफ से राज्यपाल महोदय को पगड़ी बांध विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर 4 सितंबर को कारोर कल्हावड़ गांधरा और मोखरा के साथ साथ कई गांवों में किसानों ने बैठकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक का भव्य स्वागत करने की इच्छा प्रकट की है।

वही किसान यूनियनें भी सत्यपाल मलिक के स्वागत की तैयारी में जुट गई हैं। इस अवसर पर रामकिशन मलिक ,मोखरा तपा प्रधान, महिपाल कारोर, बिजेंदर मलिक सरपंच कल्हावड़, कैप्टन जगबीर मलिक, राजवीर मलिक, रामरूप गांधरा, सत्यवान, पूर्व सरपंच दलबीर सिंह आदि सहित सैकड़ों किसानों ने सत्यपाल के स्वागत में पहुंचने के लिए लोगों से संपर्क करना शुरु कर दिया है। मलिक खाप प्रधान दादा बलजीत मलिक का इस सम्मेलन लिए विशेष आशीर्वाद है।

ये भी पढ़ें : सरकार की योजनाओं ने किया युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित : दहिया

ये भी पढ़ें : ग्रह बचाने के लिए प्रकृति के प्रति श्रद्धा जरूरी: कुसुम धीमान

Connect With Us: Twitter Facebook