Punjab News : प्रदेश के अंतिम छौर तक मिलेगा किसानों को पानी : डॉ. बलजीत कौर

0
103
Punjab News : प्रदेश के अंतिम छौर तक मिलेगा किसानों को पानी : डॉ. बलजीत कौर
Punjab News : प्रदेश के अंतिम छौर तक मिलेगा किसानों को पानी : डॉ. बलजीत कौर

कैबिनेट मंत्री ने लगभग 4.80 करोड़ रुपए की लागत से दोबारा तैयार किए जाने वाले पक्के खालों का किया उद्घाटन

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़/मलोट : प्रदेश की मौजूदा सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और उनको सिंचाई की बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सदैव तत्पर है। यही कारण है कि पिछले तीन साल में किसानों को सिंचाई के लिए नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए सरकार रजवाहों का निर्माण करवा रही है और पुरानी व बंद पड़ी नहरों की मुरम्मत करवाकर उन्हें दोबारा शुरू करवा रही है। यह जानकारी पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट विधानसभा क्षेत्र के गांव घुमियारां खेड़ा, जंडवाला, बल्लमगढ़, लखेवाली, मौड, फकरसर और थेड़ी में 4.80 करोड़ रुपए की लागत से दोबारा बनाए जा रहे खालों का उद्घाटन करते हुए दी।

जनता से किए वादे पूरे कर रही सरकार

किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से किए गए विकास कार्यों के वादे क्रमवार पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने मलोट रजबाहा से लगते गांव जंडवाला में 66.32 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले पक्के खाल के कार्य की शुरूआत की। इसी प्रकार उन्होंने अपने दौरे के दौरान लालबाई रजबाहा से जुड़े गांव घुमियारां खेड़ा के कच्चे खाल को पक्का करने के कार्य का उद्घाटन किया, जिस पर सरकार की ओर से 77.09 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, ताकि टेल क्षेत्रों की जमीनों को नहरी पानी की पूरी आपूर्ति मिल सके।

इन खाल को पक्का करने की शुरुआत भी की

अपने दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने 57.05 लाख की लागत से गांव लखेवाली में कच्चे खाल को पक्का करने की परियोजना का उद्घाटन किया, 54.63 लाख की लागत से गांव बल्लमगढ़ में कच्चे खाल को पक्का करने के कार्य का उद्घाटन किया और इसी तरह 51.73 लाख की लागत से गांव मौर में भी कच्चे खाल को पक्का करने के कार्य का उद्घाटन किया। इसी प्रकार गांव फकरसर में 116.22 लाख और गांव थेड़ी में 57.85 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रजबाहे से संबंधित कार्यों की नींव रखी गई।

ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर मार्केट कमेटी मलोट के चेयरमैन जशन बराड़, निजी सचिव अर्शदीप सिंह सिद्धू, निजी सचिव सिंदरपाल सिंह, सरपंच निर्मल सिंह, सदस्य वीर सिंह, सदस्य धीर सिंह, सदस्य राजा सिंह, ब्लॉक प्रधान कुलविंदर बराड़, दीप इंदर सिंह ढिल्लों, वकील सिंह, प्रकाश ढिल्लों, सरपंच जसप्रीत कौर, मंगा सिंह, पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह, सरपंच रणधीर सिंह, ब्लॉक प्रधान सिमरजीत बराड़, दिलबाग लखेवाली, सरपंच गुरबाज सिंह, सरपंच जोगिंदर सिंह, लाभ सिंह, अमरिंदर सिंह, ब्लॉक प्रधान गुरमेल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी पंजाब के लिए अहम : डीजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : 124 नशा तस्कर चढ़े पंजाब पुलिस के हत्थे