PM Kisan Yojana, (आज समाज),नई दिल्लीः केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोगों के खाते में 2,000 रुपये की 17वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बार करीब 9.3 करोड़ किसानों के अकाउंट में किस्त की रकम ट्रांसफर की गई थी, जिसके बाद लोगों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। अगर अभी आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आया तो फिर चिंता ना करें।
सरकार की तरफ से किस्त का लाभ लेने के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उसका पालन करना होगा। इसके बाद आपको अटकी हुई किस्त का भी फायदा मिल जाएगा, जिससे किसी तरह भी धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। आपको पहले हम यह बताने वाले हैं कि किस्त का पैसा क्यों अटका। आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी, जो किस्त का पैसा नहीं आ सका। इससे आपको सभी कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा।
जानिए क्यों अटका किस्त का पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 17वीं किस्त का पैसा काफी किसानों का अटक गया। इसके बाद आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि यह पैसा क्यों अटका, जिसे कंफ्यूजन को हम आराम से खत्म कर सकते हैं। सरकार की तरफ से ऐसे किसानों को किस्त की राशि नहीं दी, जिन्होंने ई-केवाईसी और भूसत्यापन का काम नहीं कराया था।
आगे भी आपने यह दोनों काम नहीं कराए तो फिर किस्त की राशि से वंचित रह जाएंगे जो किसी बड़े झटके की तरह है। इसलिए जरूरी है कि आप दौड़कर यह काम करवा लें। आपने अभी भी ई-केवाईसी और भूसत्यापन का काम करवा लिया तो सच में अटकी हुई किस्त का पैसा आराम से मिल जाएगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
इस नंबर 155261 पर दर्ज कराएं शिकायत
आपका किस्त का पैसा नहीं आया तो भैया परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। किसान ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आराम से शिकायत रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 पर जाकर अपनी शिकायत कर सकते हैं।
इसके अलावा योजना के टोल फ्री नंबर 1800115526 या फिर इस नंबर 011-23381092 र भी संपर्क करने का काम कर सकते हैं। आप चाहें तो योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। यहां से आपकी सब दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।